• img-fluid

    कब जमा होगा PF खाते में ब्याज का पैसा, ऐसे होती है कटौती, जानें EPFO ने क्या कहा

  • August 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । 24 जुलाई (july) को जारी सर्कुलर (circular) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट (account) में जमा (Deposit ) राशि (Amount) पर ब्याज (Interest) दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है.

    कब जमा होगा ब्याज का पैसा?

    सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. इसके बाद से कर्मचारी भविष्य निधि संगठ (EPFO) के सदस्य अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में एक सदस्य ने ट्वीट कर EPFO से पूछा कि आखिर कब तक हमारे खाते में ब्याज की राशि जमा की जाएगी. इसपर EPFO ने जवाब दिया और ब्याज जमा होने के स्टेटस के बारे में भी सदस्य को सूचित किया है.


    EPFO ने जवाब देते हुए लिखा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस पाइपलाइन में है. जल्द ही इसे क्रेडिट किया जाएगा. जब भी ब्याज का भुगतान किया जाएगा पूरा किया जाएगा. ब्याज का कोई भी नुकसान नहीं होगा. बता दें कि EPF खाते में ब्याज को मंथली आधार पर ही कैलकुलेट किया जाता है. लेकिन इसे वित्तीय वर्ष के आखिरी में ही सदस्यों के खाते में जमा किया जाता है.

     

    24 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. देश के साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स के खाते में अगस्त 2023 तक ये पैसा पहुंचने लगेगा. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF Account के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी.

    ऐसे होती है सैलरी से PF की कटौती

    ईपीएफओ एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है. इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में इतना ही यानी 12 फीसदी जमा करती है. हालांकि, कंपनी की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है.

    कितना होगा फायदा?

    अब बात कर लेते हैं PF के गणित की, तो बता दें कि अगर आपके पीएफ अकाउंट में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा हैं, तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलते थे. वहीं अब जबकि सरकार ने PF Interest Rate को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है, तो फिर इस हिसाब से खाते में जमा 10 लाख पर आपको सीधे 500 रुपये का लाभ होगा.

    Share:

    आज अमित शाह से मिलेगा Manipur के आदिवासियों का प्रतिनिधिमंडल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Tue Aug 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मणिपुर (Manipur) में आदिवासियों का समूह (Delegation of tribals) इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) (Indigenous Tribal Leaders Forum – ITLF) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल अपनी पांच प्रमुख मांगें उठाएगा, जिसमें एक अलग राजनीतिक प्रशासन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved