विदिशा। नार्वे के राजनयिक (यूनाइटेड नेशन एनवार्नमेंट प्रोग्राम) के प्रमुख श्री एरिक सोलहेम का सोमवार की रात्रि विदिशा जनपद के ग्राम सुनपुरा में हुआ। श्री एरिक सोलहेम का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी (आईएएस) और विदिशा जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रमोद कुमार खरे, सीएम फेलो श्री अंकित चौबे के द्वारा किया गया। ग्राम सुनपुरा में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा सहभागिता निभाते हुए लाड़ली बहना योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, साथ ही जनसेवा मित्रों और ग्रामीण महिलाओं के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इन दोनों कार्यक्रमों में नार्वे के राजनयिक (यूनाइटेड नेशन एनवार्नमेंट प्रोग्राम) के प्रमुख श्री एरिक सोलहेम ने शामिल होकर आयोजनों की प्रशंसा की है। उन्होंने बड़े आनंदित होकर इन दोनों कार्यक्रमों में शामिल होकर लुफ्त उठाया और भजन संध्या में ताली बजाकर आयोजन की खूब प्रशंसा की।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री जी का सार्थक प्रयास है
श्री एरिक सोलेहेम के द्वारा मुख्यमत्री जी की लाड़ली बहना योजना की काफी सराहना की गई। जब उनके द्वारा ग्राम पंचायत की महिलाओं से पूछा गया की आप इस पैसे का क्या करेंगी तब सभी महिलाओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री जी का सार्थक प्रयास है। योजना तहत मिलने वाली राशि से हम महिलाएं अपनी व अपने बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में यूथ फॉर इंडिया के हेड श्री रवि कुमार, अटल बिहारी सुशासन संस्थान से श्री लोकेश मेवारा, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत की 40 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आभार सीएम फेलो श्री अंकित चौबे के द्वारा व्यक्त किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved