img-fluid

10 हजार के ईनामी अंतर राज्यीय चेन स्नेचर गिरफ्तार

October 16, 2023

  • जैन मंदिर के पास हुई वारदात का खुलासा

गंजबासौदा। कोतवाली पुलिस ने जैन मंदिर के पास 08 अक्टुबर सुबह स्टेशन रोड पर दो अज्ञात आरोपियों द्वारा हर्षिता जैन निवासी सुभाष चौक गंजबासौदा से जैन मंदिर दर्शन करने जाते समय गले से सोने की चेन एवं पेंडल चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को पेश किया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर संदेही पुष्पेन्द्र उर्फ घेला प्रजापति एवं संदेही अनुराग पंथ ग्राम रोड़ा ललितपुर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया। दोनों संदेही पुष्पेंद्र उर्फ घेला प्रजापति व अनुराग पंच ग्राम रोहा ललितपुर (उ. प्र.) में मोटरसाइकल पर कलारी के पास देखे गये है, मुखबिर सूचना पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा एवं दोनों संदेहियों से पृथक पृथक पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया।



आरोपियों से एक सोने की चेन, सोने का पेडल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटर साईकिल कमान रूक्क09ङ्कत्र1370 को जब्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। मीडिया के सामने खुलासा करते हुए एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ बेला प्रजापति कुख्यात अपराध जीआरपी पुलिस उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में लूट, डकैती एवं चेन स्नेचिंग जैसे दर्जनों जघन्य अपराध का आरोपी है। थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ के अपराध में फरार है। अनुराग पुत्र अर्जुन प्रसाद पंथ उम्र 22 साल निवासी निटिल फ्लोवर स्कूल के पास नई बस्ती गांधी नगर एक सोने की चेन, सोने का पेंडल कीमती 90,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटर साईकिल भी जब्त की इस अभियान में विशेष भूमिका निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे, निरीक्षक हरिकिशन लोहिया, उपनिरीक्षक बागेन्द्र सिंह परमार उपनिरीक्षक लखन कुमार साहू, सूबेदार आशीष राय, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र पाल (सायबर मेल), प्र.आर. पवन जैन (सायबर सेल) प्र. आर. विपिन नायक, प्र. आर. आशीष यादव, प्र. आर. लायक सिंह, आर. प्रताप सिंह, आर. सरमन साहू की विशेष भूमिका रही।

Share:

वर्ल्ड कप के बीच गौतम अडानी ने दिया झटका, 10 गुना बढ़ाया एयरपोर्ट का किराया

Mon Oct 16 , 2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के दौरान गौतम अडानी ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा झटका दे दिया है. गौतम अडानी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के चार्टर फ्लाइट्स के लिए यूजर चार्ज में इजाफा कर दिया है. यह इजाफा भी कम नहीं है. अडानी की ओर से इसमें 10 गुना तक का इजाफा किया गया है. जानकारों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved