img-fluid

संकुल केंद्र के विद्यालयों का एक साथ आठ टीमों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया

July 21, 2023

गंज बसोदा। शासकीय उत्त विद्यालय अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल्स का एक साथ एक ही समय पर प्राचार्य के द्वारा गठित 8 टीमों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण किए गए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय स्यारी,नेगमा पिपरिया, ककरावदा, आदिवासी टपरा, मोरोदा,बड़ा, मढिया सेमरा गांव,सनाईरामपुर,बागची, पवई,स्टेशन पवई,परसोरा देरखी,रतन खेड़ी, एवम माध्यमिक शाला मोरोदा, डावर, नेगमा पिपरिया, ककरावदा,सनाईरामपुर, मढिया सेमरा,बड़ागांव,बागची,पवई, शासकीय मॉडल, हाई स्कूल डावर एवम हायर सेकेंडरी पवई का निरीक्षण किया गया है ।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में जुलाई माह में संपन्न होने वाले कार्यो की स्थिति देखना था जिसमे प्रवेश प्रक्रिया, पंजीयन,पुस्तक वितरण, मध्यान्य भोजन वितरण व्यवस्था,विद्यालय में साफ सफाई, परिसर में पौधा रोपण,शिक्षण टाइम,शिक्षक डायरी, विधार्थी उपस्तिथि, विधार्थी गृह कार्य,लेट्रिन बाथरूम की स्थिति,पहुचमार्ग की स्थिति आदि। निरीक्षण में जो कमियां देखने मिली उनके सुधार के लिए दल ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया ,और सभी कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए 15 दिवस के बाद पुन: दल उपस्थित होगा, सुधार न होने पर प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।



प्रमुख तौर पर देखने में जो कमियां आई उनमें,साफ सफाई की कमी, लेट्रीन बाथरूम का रख रखाव (मेंटेनेंस) सही न होना ।
शिक्षक टाइम टेबल का व्यवस्थित न होना, शैक्षणिक स्तर कमजोर होना,पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता न होना,शिक्षको के मेडिकल अवकाश पर होने की स्थिति में सिकनेश प्रमाणपत्र उपलब्ध न होना,एवम निर्धारित प्रारूप पर आवेदन न जमा करना,आदि प्रमुख है । शासकीय माध्यमिक विद्यालय मढिया सेमरा में निर्धारित सभी मानदंडों के अनुरूप विद्यालय का संचालन किया जाना पाया गया,विद्यालय में एक घंटे से अधिक दल विद्यालय में रुका जिसमें प्रार्थना से लेकर,विद्यालय का रख रखाव,मूलभूत सुविधाएं,शैक्षणिक व्यवस्था,आदि की दल के द्वारा सराहना की गई,और स्टाफ सदस्यो के सामूहिक प्रयासों की सराहना की एवम सभी शिक्षको को बधाई भी दी। शासकीय प्राथमिक शाला स्यारी,और बड़ा गांव,आदिवासी टपरा की स्थिति असंतोषजनक पाई गई ,इन्हे प्रथक से नोटिस जारी किया जा रहा है ।

Share:

राजधानी में बनेगा 1100 करोड़ का रिंग रोड

Fri Jul 21 , 2023
60 किमी लंबी नई रिंग रोड का अगले माह शुरू होगा काम भोपाल। शहर में मिसरोद गांव से कोलार के सरदार वल्ललभभाई पटेल मार्ग से होकर नीलबड़-रातीबड़ से बरखेड़ा नाथू और यहां से खजूरी सड़क से आगे तक पूरे शहर के बाहरी क्षेत्रों को जोडऩे के लिए नई रिंग रोड बनेगी। यह रोड मौजूदा पश्चिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved