उज्जैन। आज सावन के पहले सोमवार को महाकाल में जहाँ बड़ी भीड़ पहुँच गई थी, वहीं दर्शन के लिए मुंबई, गुजरात सहित आसपास के प्रदेशों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से मंदिर के बाहर जमा हो गए थे। इधर होटल और लॉजें भी कल रात से फुल हो गई थीं। होटलों पर चैकिंग के लिए पुलिस सुबह से पहुंच गई और रजिस्टरों की जाँच की। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास और शहरभर में करीब 400 होटल और लॉजें हैं जहाँ सावन के महीने में हर दिन हजारों श्रद्धालु आकर ठहरते हैं। दो दिन पहले सभी होटल और लॉज वालों को चेता दिया गया था कि उनके यहाँ ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आईडी प्रूफ लिया जाए और बगैर आईडी प्रूफ के कोई होटल या लॉज संचालक किसी यात्री को ठहराएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इधर आज सुबह से महाकाल मंदिर के आसपास हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी जिसमें प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य जगहों के श्रद्धालु शामिल हैं। सुबह दर्शनों के लिए मंदिर के बाहर जमा नजर आए, इधर होटल और लॉजों के कमरे भी पूरी तरह फुल हो चुके हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने होटलों और लॉजों में जाकर जाँच की और कितने यात्री ठहरे हैं और उनका आईडी प्रूफ लिया गया है या नहीं, इसकी जानकारी ली गई। आज सुबह पूरे महाकाल मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मजमा लगा हुआ था और अधिकांश श्रद्धालु बगैर मास्क के दिखाई दे रहे थे और यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना के नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा था और इसका पालन कराने के लिए प्रशासन ने भी कोई इंतजाम नहीं किए थे, जबकि सावन में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को यहाँ पर कोरेंटाईन टीम तैनात करनी चाहिए थी कि जो कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनाने की समझाईश देती लेकिन मंदिर के आसपास इस प्रकार की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि सावन के पहले सोमवार पर आज शाम निकने वाली सवारी के तैयारी के चलते आम लोगों के दर्शन केवल 10 बजे तक कराए गए, इसके बाद मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक बढ़ी हुई थी और लोग एक दूसरे से सटकर ही दर्शन करते रहे। अब पूरे माह शहर की होटल और लॉजें फुल रहेंगी तथा प्रति सोमवार को यहाँ हालात बिगड़े नजर आएंगे, ऐसे में प्रशासन को यहाँ कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने की योजना बनानी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं क्यों कि अन्य प्रदेशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इन स्थानों के श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए यहाँ पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved