भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2022 को लाल परेड मैदान के अंदर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडा फ हराया जाएगा। इसी के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड (बीडी एन्ड डीएस) और पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग एवं पैदल मार्च किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर मार्केट, बस स्टैंड और खासतौर पर होटलों की विशेष चेकिंग की जा रही है। बिना पहचान पत्र के होटल में ठहरने वालों के खिलाफ सख्त नजर रख जा रही है। होटल संचालकों को भी बिना आई कार्ड के किसी भी रूम नहीं देने की हिदायत दी गई है। पुलिस का अधिकारियों का कहना है कि अलर्ट जारी हो चुका है। जिसे देखते हुए सघन चेकिंग अभियान को अधिक प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। शहर भर में 150 से अधिक पाइंट बनाकर चेकिंग की जा रही है।
गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में बीडी एन्ड डीएस टीम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, कॉ प्लेक्स, बाजार इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन, हबीबगंज स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर बीडी एन्ड डीएस टीम द्वारा यात्रियों के बैग/सामान, प्लेटफ ार्म पर स्थित दुकान एवं बस इत्यादि की जांच की गई। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च व चेकिं ग की जा रही है। वाहनों की वीडीपी पोर्टल के माध्यम से सघन चेकिंग की जा रही है। थाना क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशाला, रैन बसेरा आदि चेक किए जा रहे है। भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है। शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। आउटर नाकों में सभी वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।
रिसोर्ट और फार्महाउस पर भी नजर
पुलिस शहर के सीमावर्ती इलाकों में बने फार्महाउस और रिसोर्ट में भी संदिग्धों की सर्चिंग कर रही है। ऐसे स्थानों पर भी पुलिस पैनी नजरें रखे हुए है। भोपाल की सीमाओं से लगे तमाम गांवों में मुखबिरों को सक्रीय कर दिया गया है। सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved