भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भारतीय सेना (Indian Army) की हाई प्रोफाइल बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Prime Minister Narendra Modi, Defense Minister Rajnath Singh) शामिल होने जा रहे है। होने जा रही बैठक महत्वपूर्ण बैठक है, बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही हैं। सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल होंगे। बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध व पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों व भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा।
सेना की हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के हजारों जवान एमपी बाहर से बाहर से बुलाए गए हैं।
सेना की इतनी हाई प्रोफाइल बैठक एमपी में पहली बार होने जा रही है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई हैं। बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु हो गई है। वहीं इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां भी शुरु कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved