img-fluid

खुफिया एजेंसियों का दावा- आम लोगों पर IED और ग्रेनेड हमलों की साजिश रच रहा पाकिस्तान

January 02, 2023

राजौरी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri Attack) में दूसरे द‍िन भी आतंकियों ने हमला किया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर म‍िली है क‍ि पाक‍िस्‍तान अपनी ही चाल में फंस गया है. अब वह हताशा में जम्मू-कश्मीर समेत कुछ और शहरों में बड़े हमले करवा सकता है. आम लोगों पर फायरिंग के अलावा आईईडी/ ग्रेनेड हमलों (IED/Grenade Blast) और बम धमाकों की साजिश रच रहा है.

सूत्र बताते हैं क‍ि पिछले एक माह के दौरान में आतंकवादी हमलों और मुठभेड़ में 40 पाकिस्तानी सेना के जवान और अधिकारी मारे जा चुके हैं. इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी क‍िया है क‍ि पाक‍िस्‍तान अपने बुने जाल में फंसने के बाद अपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत में बड़े हमलों का प्लान बना रहा है. पाकिस्तानी फौज को जनता का हीरो माना जाता है. पाकिस्तानी सेना के जवान अपने ही बनाए आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे हैं.


पाक का कथित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Terrorist organization TTP) पाक फौज का कहना नहीं मान रहा है. टीटीपी (TTP) अफगान तालिबान के इशारे पर काम कर रहा है. अफगान तालिबान भी अब पाक फौज की बात फिलहाल नहीं मान रहा है. इतना ही नहीं अफगानिस्तान के तालिबान मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मिलने से इनकार कर द‍िया है. इन सभी खुफिया जानकार‍ियों के म‍िलने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को भी अलर्ट कर द‍िया है.

बताते चलें कि आज सुबह डांगरी गांव में आतंकी हमला हुआ है. कल शाम टेररिस्टों ने एक विशेष समुदाय के लोगों पर यहां फायरिंग की थी. आज सुरक्षाबल उस गांव में तलाशी अभियान चला रहे थे. लेक‍िन छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर द‍िया जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share:

शीजान खान की बहन बोलीं- तुनिषा से उनका भाई हो चुका था अलग, फिर भी थे अच्‍छे संबंध

Mon Jan 2 , 2023
मुंबई: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत कांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. मामले में आरोपी शीजान खान की बहन, मां और वकील ने अपना पक्ष रखा है. शीजान खान के परिजनों का कहना है कि तुनिषा द्वारा सुसाइड करने से पहले ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके थे. इसके बावजूद वे दोनों अच्‍छे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved