मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने दही हांडी उत्सव के लिए गोविंदाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दही हांडी के दिन मानव पिरामिड बनाते समय हादसे अथवा दुर्घटना में गोविंदाओं की मौत होने पर सरकार 10 लाख रुपए की बीमा राशि देगी। दोनों अंगों अथवा दोनों आंखों को गंवाने वाले गोविंदाओं को भी 10 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। राज्य सरकार के खेल विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने बताया कि राज्य में 75 हजार गोविंदाओं को बीमा कराया जाएगा।
साथ ही बताया गया कि दही हांडी में एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख गंवाने पर 5 लाख रुपए तक का बीमा का लाभ मिलेगा। हादसे में इलाज के लिए गोविंदाओं को अधिकतम एक लाख रुपए तक की मदद मिल सकेगी। मालूम हो कि दही हांडी उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में दाही हांडी उत्सव का आयोजन होता है। इस उत्सव में बड़ी संख्या में युवा लोग हिस्सा लेते हैं। फिल्म सेलिब्रिटी और नेता लोग दही हांडी उत्सव का उद्घाटन करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved