img-fluid

शिवाजी का अपमान, हिंदू तालिबान का रूप… आखिर हिंदूवादी संगठनों पर क्यों भड़की शिवसेना

  • March 17, 2025

    डेस्क: महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय ने औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर तीखा प्रहार किया है. संपादकीय में कहा गया है कि कुछ नए हिंदुत्ववादी यह दावा कर रहे हैं कि वे औरंगजेब की कब्र को उसी तरह ध्वस्त करेंगे, जैसे बाबरी मस्जिद को गिराया गया था.

    संपादकीय ने कहा, ‘ऐसे लोग महाराष्ट्र के इतिहास और वीर परंपरा के दुश्मन हैं. ये लोग महाराष्ट्र के माहौल को जहरीला बनाना चाहते हैं और खुद को “हिंदू तालिबान” के रूप में पेश कर रहे हैं. ऐसे लोग हिंदू धर्म का विकृत रूप दिखाकर, शिवाजी महाराज के हिंदू स्वराज का अपमान कर रहे हैं. शिवाजी महाराज ने किससे संघर्ष किया? मराठाओं ने 25 साल तक दुश्मनों से कैसे लोहा लिया? महाराष्ट्र की धरती पर उन लोगों की कब्रें कैसे बनीं, जिन्होंने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई? कुछ लोग इस इतिहास को मिटाना चाहते हैं.’ सामना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि वे शिवाजी महाराज के नाम पर की जा रही इस राजनीति को रोकें.


    सामना में कहा, ‘औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के शौर्य का प्रतीक है. यह महाराष्ट्र की जिद और मुगलों की पराजय का प्रतीक है. दक्षिण को जीतने के लिए औरंगजेब एक चौथाई शताब्दी तक महाराष्ट्र में रहा. उसके पीछे घुड़सवार सैनिक चलते थे. खेतों को रौंदते हुए वह यहां दूसरी दिल्ली बसाना चाहता था और इसके लिए आठ लाख सैनिकों की सेना साथ लाया था. मावलों से लड़ने के लिए उसने विशेष रूप से मेवाड़ी, बुंदेले, पहाड़ी लोगों को अपने साथ लाया था. तोपखाने पर यूरोपीय गोलंदाज नियुक्त किए गए थे. मराठा साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकने की प्रतिज्ञा करके इतनी भारी तैयारी के साथ औरंगजेब बादशाह दक्षिण में आया और औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में डेरा डालकर बैठ गया, लेकिन उसके सपने को मराठों ने धूल में मिला दिया.’

    उसने कहा, ‘मराठों ने उसे 24 साल तक लड़ाई में उलझाए रखा. औरंगजेब थक गया, हताश हो गया और पराजित मन से उसने प्राण त्याग दिए. औरंगजेब महाराष्ट्र को जीत नहीं पाया. अफजल खान भी शिवराय से घात करने में सफल नहीं हो पाया. कटी हुई उंगलियां लाल महल में फेंककर शाइस्ता खान भाग गया. औरंगजेब और अफजल खान की कब्रें महाराष्ट्र में ही हैं. शौर्य के उन स्मारकों को उसी तरह से देखना चाहिए.

    वहीं, औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की अपील के बीच बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अपनी मांग को और तेज कर दिया है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है तो वे कारसेवा करेंगे. दक्षिणपंथी संगठनों ने कहा कि वे 17 मार्च यानी राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें कानूनी तरीकों से कब्र को हटाने की मांग की जाएगी.

    Share:

    Uttarakhand: Finance Minister Premchand Agarwal submitted his resignation to CM Dhami, became emotional remembering his contribution

    Mon Mar 17 , 2025
    Dehradun. Parliamentary Affairs and Finance Minister of the state Premchand Agarwal, who has been facing opposition for a long time due to his controversial statement regarding the hills and plains in the Uttarakhand Assembly, has resigned from his post. He submitted his resignation to Pushkar Singh Dhami at the Chief Minister’s residence here on Sunday. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved