- कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला
नागदा। संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठा प्रकरण दर्ज करने का विरोध शहर कांग्रेस कमेटी ने दर्ज कराया। रविवार को कांग्रेस ने पुराना बस स्टैंड पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धारासिंह सूरेल, जिला पंचायत सदस्य राधा भीमराज मालवीय ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने संसद में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को तुच्छ भाषा से संबोधित कर अंबेडकर को फैशन बताया। अंबेडकरजी के संविधान से बना सदन में संविधान की शपथ लेकर पहुंचे अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया ये अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। वहीं संसद भवन के प्रांगण में राजनैतिक षडयंत्र के तहत संविधान की रक्षा एवं माफी मांगने को लेकर किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन से देश का ध्यान हटाने के लिए आवागमन में हुई धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर दर्ज किए झुठे प्रकरण का खात्मा करे। इसअवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीसिंह चंद्रवंशी, कमल शर्मा, कान्हा परिहार, बापूसिंह गुर्जर, जगदीश शर्मा, विजय मालवीय, श्रवण, रामलाल गोयल, स्वदेश क्षत्रिय आदि मौजूद थे।