img-fluid

टेंट व्यवसायियों को निर्देश.. शादी समारोह में टेंट ऐसे लगाएं कि मार्ग अवरुद्ध न हो

May 02, 2023

नागदा। नगर पालिका द्वारा नगर के टेंट व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत ने निर्देश दिए कि शादी समारोह में टेंट लगाते वक्त यह ध्यान रखा जाएं कि मार्ग अवरुद्ध न हो। साथ ही सड़कों पर गड्ढे नहीं हो इसलिए सब्बल की बजाएं प्लेट का उपयोग करें।


उन्होंने कहा कि शादी समारोह में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं के बराबर हो। चेतावनी देते हुए कहा कि बैठक के बाद टेंट व्यवसायियों के यहां जांच की जाएगी। यदि अनियमितता पाई गई तो वैधानिक कार्रवाई होगी। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, सीएमओ सीएस जाट, उपयंत्री निलेश पंचोली आदि भी मौजूद थे। नपाध्यक्ष ने कहा कि अक्सर विवाह समारोह में देखा जाता कि कूड़ा-कचरा इधर-उधर फेंक दिया जाता है। ऐसा नहीं करें। शादी समारोह में यदि कचरा जमा होता है तो विवाह आयोजक या होटल व्यवसायी नगर पालिका की गाड़ी का 300 रुपए शुल्क चुकाएं। वह कचरा उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड पर फेंकेगी।

Share:

बेमौसम बारिश में बही फल और सब्जियां

Tue May 2 , 2023
मोरन नदी में लगी 60 -70 बाडिय़ा बही, बाड़ीदारों ने की मुआवजे की मांग सिवनी मालवा। मौसम में अचानक बदलाव आने के कारण क्षेत्र में 2 दिनों से हुई बेमौसम बारिस और ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र की पहाड़ी नदी मोरन में 30 अप्रैल की रात को अचानक ज्यादा पानी बढऩे के चलते नदी में लगाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved