नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में गुस्सा और शोक है। सरकार भी इसे लेकर हाई अलर्ट है और पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर बुधवार सुबह ही भारत वापस लौट आए। पहलगाम हमले को लेकर बुधवार शाम छह बजे सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति की बैठक होगी। इससे पहले रक्षा मंत्रालय में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सेना के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। तीनों सेनाओं के अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का अहम दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह ही नई दिल्ली पहुंचे और नई दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे और स्थिति की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमला होने के बाद मंगलवार रात में ही जम्मू कश्मीर रवाना हो गए। अमित शाह ने श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बुधवार सुबह गृह मंत्री पहलगाम पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान पीड़ित परिजनों से भी मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved