ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला
वाशिंगटन। अमेरिका, चीन के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। एक-दूसरे के दूतावासों पर जासूसी का आरोप लगाए जाने और उसे तत्काल बंद करने का आदेश जारी करने के बाद अमेरिका ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका में स्थित सभी चीनी राजनयिकों को वापस जाने का आदेश जारी कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में मौैजूद सभी चीनी राजनयिक देशद्रोही गतिविधियों और जासूसी में लिप्त हैं। ऐसे में इनका यहां रहना अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा है। अमेरिका के इस कदम के बाद चीन की प्रतिक्रिया भी किसी बड़े स्तर पर नजर आ सकती है और वह अपने यहां मौजूद सारे अमेरिकी राजनयिकों को भी हकाल सकता है।
कुवैत ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाई, नहीं लौट पाएंगे 8 लाख भारतीय, नौकरियां जाएंगी
दुबई। कुवैत की सरकार ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार के फैसले से वहां काम कर रहे कोरोना काल के दौरान भारत लौटे 8 लाख भारतीय वापस कुवैत नहीं जा पाएंगे। अब इन सभी लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। नहीं लौटने से इनकी नौकरियां जा सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved