नागदा। 13 जुलाई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान को देखते हुए गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान के समय बारिश की स्थिति बन सकती है। जिसे देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने नपा अधिकारियों को तिरपाल की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, लाइट, पंखे आदि की व्यवस्था रखने को कहा है। निर्वाचन अधिकारी के साथ मंड टीआई श्यामचंद्र शर्मा, ईई जीएल गुप्ता आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved