- कलेक्टर पहुँचे मछली मार्केट बुधवारिया का निरीक्षण करने सुव्यवस्थित संचालन की हिदायत दी
उज्जैन। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने मंगलवार सुबह मछली मार्केट बुधवारिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर निगम, मत्स्य विभाग, एसडीएम उज्जैन शहर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता, थोक एवं खेरची दुकानों के सुव्यवस्थित संचालन एवं मूल्य निर्धारण, दुकानों, गोदामों को जल्द ही खेरची और थोक विक्रेताओं को टेंडर कर आवंटित किए जाने के निर्देश दिए।
बता दें कि नगर निगम द्वारा बनाया गया यह मछली मार्केट में 4 गोदाम, 10 दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर है, वहीं पहली मंजिल पर भी दुकानें बनाई गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि खेरची विक्रेताओं को दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर आवंटित की जाएं। थोक विक्रेताओं को दुकानें फस्र्ट फ्लोर पर दुकान दें। थोक विक्रेताओं को सामान ऊपर ले जाने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान उज्जैन शहर एसडीएम एलएन गर्ग, मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।