img-fluid

हर आधे घंटे में शीतल पेय व ठंडा पानी पिलाने के निर्देश

June 03, 2024

  • पांचवीं-आठवीं की पुन: परीक्षा शुरू… एक सप्ताह चलेगी
  • ऑनलाइन पेपर भेजे परीक्षा केंद्रों पर, इंदौर जिले में 10 हजार विद्यार्थियों के लिए बनाए 57 परीक्षा केंद्र

इंदौर। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले कक्षा पांचवीं-आठवीं की पुन: परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। भीषण गर्मी के दौर में परीक्षा केंद्रों पर शीतल पेय, पीने के ठंडे पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली इस परीक्षा की गोपनीयता बरकरार रहे, इसलिए परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन पेपर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

पांचवी-आठवीं की पुन: परीक्षा (सप्लीमेंट्री) आज से 8 जून तक जारी रहेगी। सुबह 9 से 11 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इंदौर जिले में तकरीबन 9844 विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीसीसी शांतस्वामी भार्गव ने बताया कि तकरीबन 700 शिक्षक एवं कर्मचारी-अधिकारियों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है।


परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की विद्यार्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिए प्राचार्यों को पहले से ही निर्देश दे दिए गए थे। गर्मी को देखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश का पालन किया जा रहा है। हर आधे घंटे में विद्यार्थियों को कक्षा के अंदर पानी पिलाने की व्यवस्था की जा रही है। इंदौर शहर में विजयनगर हाई सेकंडरी स्कूल, मालव कन्या, कस्तूरबा, राजेंद्र नगर, गांधी नगर आदि परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार देपालपुर, हातोद, महू में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

268 विद्यार्थियों के पुन र्मूल्यांकन में नंबर बढ़े
पांचवी-आठवीं कक्षा में इंदौर जिले की 7414 कापियंा जांची गई थीं, जिसमें से 268 विद्यार्थियों के नंबर बढ़े हैं। पुनर्मूल्यांकन का परिणाम भी परीक्षा से दो-तीन दिन पहले ही जारी किया गया। इसको लेकर अभिभावक और विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति परीक्षा से पहले तक बनी रही। इस मामले में जिला शिक्षा केंद्र की भूमिका कमजोर रही।

Share:

विजयवर्गीय बोले-इंदौर में जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जो कभी नहीं टूटेगा

Mon Jun 3 , 2024
मध्यप्रदेश की सभी 29 सीट जीतेगी बीजेपी, मालवा-निमाड़ के हर उम्मीदवार की जीत बड़े अंतर से छिंदवाड़ा में नकुलनाथ की हार तय इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) का दावा है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) की रिकॉर्ड (record) वोट से जीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved