इंदौर। भाजपा ने अब अपने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहे और अपने-अपने क्षेत्र के पांच प्रतिशत लोग उनसे सोशल मीडिया पर जुडऩा चाहिए। पिछले दिनों भाजपा के केन्द्रीय संगठन से सभी जनप्रतिनिधियों से कहा था कि सभी के सोशल मीडिया पर अकाउंट होना चाहिए, जिसमें वे लगातार सक्रिय रहें और पार्टी संबंधी गतिविधियों की पोस्ट को आगे बढ़ाएं।
हालांकि इसके बाद भी कई जनप्रतिनिधि ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं या फिर उन्होंने अपने अकाउंट बनाकर अपने समर्थकों को चलाने के लिए दे रखे हैं। यही हाल प्रदेश के पदाधिकारियों का भी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहें और लगातार पार्टी संबंधित पोस्ट एवं सरकार की योजनाएं वायरल करते रहे। संगठन ने यह भी कहा है कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के करीब 5 प्रतिशत लोगों को सोशल मीडिया अकाउंट से जरूर जोड़ें, ताकि वे लगातार उनको फालोअप कर सके। संगठन का मानना है कि इससे कई लोग वर्चुअली रूप से उनसे जुड़े रहेंगे और जब वे चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उनके बीच पहुंचेंगे तो कई लोगों से उनका संपर्क पहले से रहेगा और उन्हें प्रचार-प्रसार में आसानी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved