उज्जैन। जिला पंचायत के सीईओ द्वारा बैठक लेकर क्राईसेस समिति और कोरोना वॉलेंटियों को निर्देशित किया कि वे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना ने कहा है कि कोरोना वॉलेंटियर एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों की वेक्सीनेशन करवाने में प्रभावी भूमिका हो। इसलिये जमीनी स्तर पर आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा 45 प्लस एवं 18 प्लस के जो व्यक्ति टीकाकरण में शेष रह गए हैं, उनको टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर परिणाममूलक कार्य करना है। इसके लिए प्रति घर जाकर चिन्हांकन कर लोगों को जागरूक करना है। टीकाकरण के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर जनमानस को अधिक से अधिक टीकाकरण को सफल बनाना है। उज्जैन जिले में 61 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। इसको 100 प्रतिशत करने के लिये आम जनता को प्रेरित करें। वे अपने अपने वार्ड में परिवारों का लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण हेतु वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाये। मप्र जन अभियान परिषद के क्राइसिस समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन बृहस्पति भवन सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति मिश्रा, जिला समन्वयक सचिन शिम्पी एवं समस्त विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे। अंकुर योजना पर श्रीमती कीर्ति मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण दिवस से अधिक से अधिक पौधारोपण हो। इसके लिए अंकुर योजना मप्र शासन द्वारा क्रियान्वित की गई है, इसके माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण हो। इस दिशा में 609 पंचायत एवं 54 वार्ड के शहरी केन्द्रों पर पौधारोपण करवाने के लिए सभी प्रयास करें एवं वायुदूत मोबाईल एप पर पौधारोपण का फोटो अपलोड करवायें। अधिक से अधिक लोगों को वायुदूत ऐप्लीकेशन में पंजीकरण करायें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved