सीहोर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने पुलिस, परिवहन, पीड्ब्लयूडी, नगरीय निकाय सहित अनेक संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी मयंक अवस्थी ने दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुधनी, रेहटी एवं नसरुल्लागंज को जोडऩे सड़क निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर गड्ढों तथा जिलेभर में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मर मत का कार्य शीघ्र कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि हाईवे पर जहां र बल स्ट्रीप नहीं बने हैं, वहां तुरंत निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर बनवाने तथा वर्षाकाल के दौरान पानी के बहाव से रोड पर आई मिट्टी को टोल एजेंसी द्वारा हटवाने के पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
फोटो-09
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved