• img-fluid

    आठ आदतन अपराधियों को थाना हाजिरी के निर्देश

  • August 14, 2021
    जबलपुर! जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा (District Magistrate Karmaveer Sharma) ने शुक्रवार को राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आदेश जारी कर आठ आदतन अपराधियों को निगरानी शुदा बदमाश घोषित कर उन्हें आगामी छह माह तक संबंधित पुलिस थाने में सप्ताह में एक दिन हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।


    निगरानीशुदा घोषित इन अपराधियों में सेठीनगर महावीर कालोनी जबलपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू पटैल (26) पुत्र राजेन्द्र पटैल को प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर पुलिस थाना में, जनता स्कूल के पास बिलहरी निवासी राहुल पासी (29) पुत्र स्व. चंदन पासी को प्रत्येक सोमवार को थाना गोराबाजार में, कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी संतोष (51) पुत्र गुम्मन कुचबंधिया को प्रत्येक गुरुवार को थाना कटंगी से, प्रेमसागर बसोर मोहल्ला जबलपुर निवासी मनीष वंशकार (40) पुत्र मोतीलाल वंशकार को प्रत्येक सोमवार को थाना बेलबाग में, ग्राम खैरी थाना भेड़ाघाट निवासी आकाश साहू (24) पुत्र रामरतन साहू को प्रत्येक सोमवार को थाना भेड़ाघाट में, कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी लक्खू (57) पुत्र भेडा कुचबंधिया को प्रत्येक बुधवार को थाना कटंगी में, ग्राम जमुनिया थाना चरगंवा निवासी दिन्नू उर्फ दिनेश राय (35) पुत्र रामप्रसाद राय को प्रत्येक सोमवार को थाना चरगंवा में तथा कूडन मोहल्ला कटंगी निवासी झाम सिंह (59) पुत्र गुलाब कुचबंधिया को प्रत्येक शुक्रवार को थाना कटंगी में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिया गया है।

    Share:

    पाकिस्तान का 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाना गैरकानूनी ! जानें क्‍या है हकीकत

    Sat Aug 14 , 2021
    नई दिल्‍ली । आज 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) अपने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. 1947 में अंग्रेजों ने जब भारत को आजाद करने का कानून (Indian independence act 1947) बनाया था उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बनने की एक ही तरीख यानि 15 अगस्त 1947 ही रखी थी. लेकिन आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved