img-fluid

केंद्र के कंपनियों को निर्देश, उपभोक्ताओं को खरीदे गए प्रोडक्ट पर राइट टू रिपेयर सेवाओं का अधिकार मिले

March 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जरा सोचिए कि हम और आप एक वाटर प्यूरीफायर या प्रेशर कुकर (purifier or pressure cooker) खरीदने गए हैं और उसके अचानक खराब हो जाने की स्थिति में खरीदी गई कंपनी (company) उसे रिपेयर (repair) नहीं कर पाती है और ऐसी स्थिति में न सिर्फ हमारा पैसा डूब जाता है, बल्कि खरीदा गया वही उत्पाद बेकार होकर ई वेस्ट बन कचरा बन जाता है. ऐसे ही उपभोक्ताओं (consumers) के लिए मरम्मत का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सरकार उपभोक्ता अधिकारों (consumer rights) को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को उनके उत्पादों की मरम्मत के लिए उपभोक्ता मंत्रालय (Consumer Ministry) ने चार बड़े सेक्टर की बड़ी कंपनियों के साथ बैठक की. जिसमें उपभोक्ताओं के सर्वोत्तम हित में उत्पादों, सेवा केंद्रों और वारंटी शर्तों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए.

उपभोक्ता विभाग ने की बैठक
डीओसीए के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपभोक्ता विभाग ने चार क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स, और कृषि उपकरण जैसे सेक्टर की कंपनियां शामिल थी और उन्हें सरकार ने उपभोक्ता मंत्रालय के अधीन आने वाले राइट टू रिपेयर पोर्टल पर शामिल होकर उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण संबंधित दिशानिर्देश दिए.


कई जरूरी बातों पर दिया गया जोर
बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि एक उत्पाद जिसकी मरम्मत नहीं की जा सकती या जो अब काम नहीं कर पाएगा, यानी कृत्रिम रूप से सीमित जीवन के लिए डिज़ाइन किया गया है, वह न केवल ई-कचरा बन जाता है बल्कि उपभोक्ताओं को इसे पुन: उपयोग करने के लिए किसी भी मरम्मत के अभाव में नए उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर करता है. इसलिए, यह सुनिश्चित करना है कि जब कोई उपभोक्ता कोई उत्पाद खरीदता है, तो उसके पास उत्पाद का पूर्ण स्वामित्व होता है और मरम्मत के मामले में, उपभोक्ताओं को प्रासंगिक जानकारी के अभाव में धोखा नहीं दिया जा सकता है. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के आधार पर तमाम स्टेकहोल्डर्स को बुलाया गया था.

समय के साथ यह देखा गया है कि न केवल मरम्मत में काफी देरी होती है बल्कि कई बार उत्पादों की मरम्मत बहुत अधिक कीमत पर की जाती है. अक्सर स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध नहीं होते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ के साथ-साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वाटर प्यूरीफायर की प्रमुख कंपनी, जिसमें बड़ी संख्या में शिकायतें देखी गईं और उन्हें विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों और पानी की क्षारीयता के आधार पर अपनी कैंडल्स और अन्य उपभोग्य सामग्रियों का औसत जीवन काल बताने का निर्देश दिया गया. उपभोक्ताओं के हित में इस बात पर जोर दिया गया कि जिन क्षेत्रों में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता, वास्तविक मरम्मत, वारंटी की अतिरंजित शर्तों को स्पष्ट रूप से संबोधित नहीं किया जाता है, यह उपभोक्ताओं के सूचित होने के अधिकार को भी प्रभावित करता है.

Share:

देश में 10 में 7 युवा अपनी सैलरी से खुश नहीं, जानिए उन्हें कंपनी से क्या चाहिए!

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में युवाओं (youth) को कंपनी (company) से क्या चाहिये? आप कितना कमाते (how much earn) हैं, क्या आप इससे खुश हैं? दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) में रह रहीं 27 साल की प्रिया कुमारी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी कंपनी जितना काम करवाती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved