• img-fluid

    MANIT कैंपस में बाघ घुसने से क्लास लगना बंद, छात्रों को हॉस्‍टल में रहने के निर्देश

  • October 08, 2022

    भोपाल। राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) कैंपस में उस समय दहशत फैल गई जब कैंपस में बाघ (tiger on campus) के पैरों के निशान देखे गए, हालांकि बाघ ने किसी तरह को नुकसान नहीं पहुंचाया है। अब बाघ (Tiger) की दहशत लगातार रिहायशी इलाकों में बढ़ता जा रहा है।

    आपको बता दें कि भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) के कैंपस इलाके में बाघ घुस आया था। जिसके चलते संस्‍थान में लगने वाली क्‍लासों को सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है और छात्रों को अपने हॉस्‍टल में रहने के निर्देश दिए है। वहीं से ऑनलाइन पढ़ाई करने को कहा गया है।



    इस संबंध में मैनिट के रजिस्ट्रार बिनोद डोले का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को देखे जाने की जानकारी दी जिसके बाद ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि हम संभवतः अगले सप्ताह ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे क्योंकि वन अधिकारियों को उम्मीद है कि बाघ एक या दो दिन में अपने-आप परिसर से बाहर निकल जाएगा। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ड्रोन के साथ-साथ कैमरे भी लगाए गए हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल का मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) का परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने जंगल से ढका हुआ है। शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 और 5,000 हैं, को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।

    Share:

    इन 5 राशियों को अगले साल को मिलेगी शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति, लेकिन ये लोग रहे सावधान

    Sat Oct 8 , 2022
    नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic astrology) के अनुसार सभी ग्रहों में शनि के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है। शनि (saturn) सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। इस कारण से इनका शुभ-अशुभ प्रभाव (good and bad effects) जातकों के ऊपर बहुत समय तक रहता है। शनि एक से दूसरी राशि में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved