• img-fluid

    न्यायपालिका जैसी संस्थाएं खतरे में हैं ‘भ्रष्ट जुमला पार्टी’ के पिछले 9 साल के शासन में : गोवा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर

  • November 14, 2023


    पणजी । गोवा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर (Goa Pradesh Congress Chief Amit Patkar) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि (Alleged that) ‘भ्रष्ट जुमला पार्टी’ (‘Corrupt Jumla Party’) के पिछले 9 साल के शासन में (In the Last 9 years of Rule) न्यायपालिका जैसी संस्थाएं (Institutions like Judiciary) खतरे में हैं (Are in Danger) । पाटकर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बोल रहे थे।


    उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश की मजबूत नींव का निर्माण किया। उन्होंने कहा, ”भ्रष्ट जुमला पार्टी के शासन में पिछले 9 वर्षों में न्यायपालिका जैसी संस्थाएं खतरे में हैं। भारत में भयावह स्थिति है, इसलिए हमें इस पर विचार करने की जरूरत है कि हम अपने भाईचारे की रक्षा कैसे कर सकते हैं और अपने देश में प्रगति कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारे देश में सुई तक नहीं बनती थी, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने देश में उद्योग और संस्थान लाकर प्रगति की। सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

    कांग्रेस विधायक कार्लोस फरेरा ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के पास शिक्षा और अर्थशास्त्र को लेकर एक दृष्टिकोण था। उन्होंने कहा, ”वह लोकतंत्र, सामाजिक सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय में विश्वास करते थे।” उनके गुणों और उनके द्वारा की गई शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कार्लोस ने कहा, ”उन्होंने लंदन में पढ़ाई की और उन्हें बैरिस्टर कहा जाता था, जो उन चीजों में से एक थी, जिसने उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। आज हमें ऐसे नेता की जरूरत है जिसके पास शिक्षा हो। यह केवल तब नहीं है जब आपके पास संख्या का समर्थन है… गुणवत्ता और विशिष्ट कारक तब है जब आपके पास शिक्षा और दूरदृष्टि है। यदि आपके पास कोई दृष्टिकोण है तो आप एक रोडमैप बना सकते हैं, जो राष्ट्र को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा, विकास और प्रगति दे सकता है। ये पंडित जवाहरलाल नेहरू की पहचान थीं।”

    उन्होंने कहा कि नेहरू विदेशी संबंधों में एक कद्दावर नेता थे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बहुत सम्मानित थे। उन्होंने कहा, “समय आ गया है कि हमारे देश के युवाओं में इन अच्छे मूल्यों को स्थापित किया जाए और इन मूल्यों का अनुकरण किया जाए और हमारे देश को सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि देश एकजुट हो और विभाजित न हो।”

    Share:

    प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय का निधन

    Tue Nov 14 , 2023
    नई दिल्ली । प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन (Honorary Chairman of Prestigious Hotelier Oberoi Group) पी.आर.एस. ओबेरॉय (PRS Oberoi) का निधन हो गया (Passes Away) । उन्होंने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वह 94 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4 बजे हुआ । ओबेरॉय समूह परिवार को एक ईमेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved