नागपुर। अंधविश्वास फैलाकर चमत्कार (Miracle) का दावा करने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) पर नागपुर (Nagpur) में अंधविश्वास (Superstition) निर्मूलन समिति द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने और उनका विरोध किए जाने के बाद यहां से कथा छोडक़र भागे धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Dham) के सुर बदल गए हैं।
उन्होंने कहा कि न तो मैं कोई संत हूं और न ही मैंने कभी चमत्कार का कोई वादा किया है। साथ ही उन्होंने नागपुर से भागने की बात का खंडन किया और कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं मुश्किल और चुनौती का सामना करने वालों में से हूं। मैंने कभी खुद को ईश्वर नहीं कहा। वे लोगों के मन में उठ रहे सवालों और भावों को पढऩे की क्षमता रखते हैं और उनके हिसाब से निदान बताते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved