इंदौर। आज से अनलॉक-4 की गाइड लाइन भी लागू हो गई है। गृहमंत्री ने अब रविवार का लॉकडाउन भी इंदौर सहित प्रदेशभर में खत्म कर दिया और केन्द्र की गाइड लाइन के मुताबिक ही लॉकडाउन की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों की मासिक किश्त यानी ईएमआई को 6 माह के लिए आगे बढ़ा दिया था, जिसकी अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो गई। अब आज से किश्तें भी शुरू हो गई। वहीं हवाई यात्रा भी महंगी हो गई, क्योंकि अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क लगने लगा है। वहीं जीडीपी भी 23.9 फीसदी घट गई।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 5 माह से सभी तरह के कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है। अभी भी कई गतिविधियों को अनुमति नहीं मिल सकी है, जिनमें होटल, रेस्टोरेंट, बार से लेकर परिवहन सेवाएं, शैक्षणिक संस्थाएं, सिनेमा हॉल भी बंद ही रहेंगे। अनलॉक-4 की गाइड लाइन केन्द्र सरकार ने जारी की है, जो आज यानी 1 सितम्बर से लागू हो गई है। अब केन्द्र सरकार ने एक बार फिर राज्यों को दिए गए लॉकडाउन के अधिकार वापस ले लिए। अब कंटेनमेंट झोन को छोडक़र कहीं पर भी लॉकडाउन जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बिना केन्द्र सरकार की अनुमति के लागू नहीं की जा सकेगी। कल रात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि अब अगले रविवार से एक दिन का लॉकडाउन भी प्रदेशभर में खत्म किया जा रहा है। यानी रविवार को भी अब बाजार सहित अन्य स्वीकृत की गई गतिविधियां चालू रहेंगी। वहीं कल ताबड़तोड़ आपदा प्रबंधन समूह की बैठक भी बुलाई गई, जिसमें कुछ अस्पतालों को रेड झोन में लाने, अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था के साथ रविवार के लॉकडाउन पर भी शासन आदेश का पालन करने का निर्णय लिया गया, लेकिन रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सिटी बस को शुरू करने पर विचार नहीं हो पाया। एक तरफ जीडीपी की दर घट गई, दूसरी तरफ सभी तरह के काम-धंधे चौपट पड़े हैं। वहीं आज से बैंकों की मासिक किश्तें भी शुरू हो जाएगी। रिजर्व बैंक ने पहले तीन महीने और उसके बाद फिर तीन माह के लिए और यह छूट दी थी। हालांकि इस लोन मोरेटोरियम में ब्याज अवश्य चुकाना पड़ेगा, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा है। अब हाउसिंग और व्हीकल, एज्युकेशन सहित अन्य लोन की ईएमआई लोगों को भरना पड़ेगी। वहीं जीएसटी भुगतान में देरी पर भी कुल देनदारी पर भी ब्याज लिया जाएगा। इसी तरह आज से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान यात्रियों को अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क यानी एएसएफ चुकाना पड़ेगा। घरेलू यात्रियों को 150 की जगह 160 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 4.85 डॉलर की बजाय 5.2 डॉलर की यह राशि चुकाना पड़ेगी। विमानन कम्पनियां टिकट के साथ ही यह शुल्क वसूलकर सरकार को जमा करती है और फिर इसी राशि का इस्तेमाल देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किया जाता है। अभी केन्द्र सरकार का गृह मंत्रालय हालांकि अलग से नई गाइडलाइन अनलॉक-4 को लेकर जारी करेगा। सहकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस के खातों में एक साल में एक करोड़ से ज्यादा की नकदी निकासी पर अब आज से 2 फीसदी टीडीएस लेवी भी वसूल की जाएगी। वहीं पेटीएम, फोन, गूगल पे जैसे मोबाइल वॉलेट के लिए भी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी ना होने पर ये भी आज से काम करना बंद कर देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved