• img-fluid

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टियों के हर ब्लाक में आधुनिक अग्निशमन उपकरण लगाए

  • April 04, 2023

    • आज अग्निशमन क्षमता का परीक्षण हुआ

    इन्दौर (Indore)। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सिलीकॉन सिटी में बनाई गई मल्टियों के हर ब्लाक (every block of multis) में जनसुरक्षा हेतु आधुनिक अग्निशमन उपकरण लगाए गए हैं और साथ ही परिसर में मेन्टेनेंस का ठेका निजी फर्म को दो वर्ष के लिए दिया गया है। आज वहां इसका परीक्षण सुबह से किया गया, जिसमें 30 मीटर ऊंचाई तक आग पर काबू पाने के उपकरणों का डेमो देखा गया।


    नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिलीकॉन सिटी में एक बेडरूम, हाल, किचन के 1024 और दो बेडरूम, हाल, किचन के 648 फ्लैटों का निर्माण किया गया है। इसके लिए अलग-अलग इकाइयां तैयार की गई हैं और फ्लैटों का आवटन करने के साथ-साथ रजिस्ट्री करने के साथ कई परिवारों को कब्जा पत्र भी सौंपे गए हैं। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक उक्त परिसर में निगम द्वारा दो वर्ष की अवधि हेतु आपरेशन मेन्टेनेंस और हाउस कीपिंग एजेंसी को नियुक्त किया गया है और साथ ही जनसुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन हेतु अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जो 30 मीटर ऊंचाई तक अग्निशमन की क्षमता रखते हैं। पलाश परिसर के बहुमंजिला भवनों की ऊंचाई 27 मीटर है। आज सुबह वहां मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें कई संसाधनों को परखा गया।

    Share:

    मानव तस्करी करने वाले दंपति ने बच्चों के साथ मिलकर किया था अगवा,  खरीदार नहीं मिला तो कर दी हत्या

    Tue Apr 4 , 2023
    नाबालिग की हत्या का खुलासा… इन्दौर।  बीते दिनों मांगलिया (Mangliya Indore) क्षेत्र में एक नाबालिग की लाश मिली थी। मामला हत्या (Murder) का था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले दंपति ने अगवा किया था। उनके बच्चों ने भी उनका इसमें साथ दिया था। पूरा मामला मानव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved