इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। शहर में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने के अगले चरण का कार्य 29 दिसंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। दूसरे चरण में मैसूर से आए 1 लाख 32 हजार अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ये स्मार्ट मीटर 57 चिन्हित फीडरों से लगाए जाएंगे। संबद्ध उपभोक्ताओं के यहां गुरुवार दोपहर से तिलकपथ फीडर से यह मीटर लगाने की शुरुआत की जा रही है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि स्मार्ट मीटर योजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। अगले क्रम में इंदौर शहर में 1 लाख 32 हजार स्मार्ट मीटर और लगाए जा रहे हैं। ये अत्याधुनिक सुविधाओं व संचार प्रणाली वाले मीटर 57 फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं के यहां नि:शुल्क लगाए जाएंगे। तोमर ने बताया कि इसके लिए प्रभावी तैयारी की गई है। संबंधित कंपनी और बिजली कंपनी की स्मार्ट मीटर टीम को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।
तोमर ने बताया कि मीटरों के प्रत्येक लॉट में से चुनिंदा मीटर नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लैबोरेटरी (हृ्रक्चरु) से मान्यता प्राप्त बिजली कंपनी की अत्याधुनिक लैब में टेस्ट होंगे। इसी के साथ ही शत-प्रतिशत टेस्टेड मीटर ही उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाएंगे। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए , अधीक्षण अभियंता स्मार्ट मीटर सेल डीएस चौहान, कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि इससे पहले विभिन्न चरणों में इंदौर शहर में लगभग 1.40 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनका ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनी की प्राथमिकताओं और उपभोक्ताओं के लिए हाईटेक सुविधाओं के हिसाब से परिणाम अच्छा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved