नई दिल्ली। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके Instagram अकाउंट पर डेट ऑफ बर्थ के लिए नोटिफिकेशन आया होगा। दरअसल इंस्टाग्राम ने यूजर्स से डेट ऑफ बर्थ (जन्म तारीख) मांगना शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम ने करीब आठ महीने पहले वेरिफिकेशन शुरू किया था, नया अपडेट उसी का एक हिस्सा है।
अब यदि आपके पास भी डेट ऑफ बर्थ के लिए कोई नोटिफिकेशन आया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर दें, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप इंस्टाग्राम एप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम की यह पहल बच्चों को एप पर आने से रोकने के लिए है। इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक यदि आपकी उम्र 13 साल से कम है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना सकते, लेकिन डेट ऑफ बर्थ जरूरी ना होने की वजह से आज बच्चे भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्टाग्राम के इस अपडेट को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत भी की है।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में कहा है कि डेट ऑफ बर्थ को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस डाटा की मदद से आपके अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। आपकी उम्र के हिसाब से ही आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram ने साल 2019 में यूजर्स से उम्र के बारे में जानकारी मांगनी शुरू की थी और पिछले साल इसे अनिवार्य किया गया था, हालांकि कुछ बच्चे फर्जी डेट ऑफ बर्थ अपडेट करके भी एप को इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों उम्र की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved