• img-fluid

    Instagram यूजर्स पोस्ट डालकर कर सकेंगे कमाई, कम फॉलोअर्स पर भी मिलेंगे पैसे

  • July 28, 2021

    नई दिल्ली. अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स हैं, और इस सोशल नेटवर्किग साइट (Social networking ste) का इस्तेमाल करते हैं. तो आप इससे सिर्फ मनोरंजन के लिए इस्तेमाल न करें, आप इस प्लेटफॉर्म से कमाई भी (earn money from instagram) कर सकेंगे. जी हां.. Instagram के जरिए आप पैसे कमा (Earn money) सकते हैं. अगर आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है, तब भी आप कमाई कर सकते हैं. 1,000 फॉलोवर्स में भी आपको पैसे मिलेंगे.

    इन्फ्लुएंसर बन कर कमाएं
    इंस्टाग्राम पर आप इन्फ्लुएंसर बन कर पैसे कमा सकते हैं. बता दें कि Influencer वह व्यक्ति होता है जिसने अपने सोशल अकाउंट पर नियमित रूप से सही जानकारी को साझा करके अपना पहचान बनाया है. Influencer के पास अच्छे Follower होते है और वे अपने दर्शकों Product खरीदने के लिए मनाने में सक्षम हैं. यहां अगर आपके हजारों फॉलोवर्स प्रभावित होते हैं तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इसके जरिए आप किसी ब्रांड के साथ मिलकर उसके प्रोडक्ट को अपने पेज पर प्रमोट कर कमाई कर सकते हैं.


    Affiliate बन कर कमाएं मोटा पैसा
    आप Affiliate मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमाए सकते हैं. ये एक तरह से इन्फ्लुएंसर जैसा ही होता है. हालांकि, यहकिसी ब्रांड के लिए ज्यादा कमिटेड होता है. इसमें आपको आपको ब्रांड के प्रचार से ज्यादा उसके प्रोडक्ट को बेचने पर फोकस करना होगा. इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है. बता दें कि इसके लिए आपको संबंधित प्रोडक्ट का लिंक मिलेगा. जिसे आप पोस्ट करके अपने फॉलोवर्स से उसे खरीदने की गुजारिश कर सकते हैं. हर खरीदारी पर आपको कमीशन दिया जाता है.

    फोटोग्राफी से कमाएं पैसे
    आप यहां फोटोग्राफी से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को बेचना होगा. इसके अलावा आप इसपर आर्ट इलस्ट्रेशन्स, वीडियो और एनिमेशन, पेंटिंग पिक्चर, सेल्फी और विजुअल कंटेंट के दूसरे फॉर्म को दिखा सकते हैं. इसके लिए आप वॉटरमार्क के साथ अच्छी फोटो को अपलोड कर सकते हैं.

    Share:

    हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं - राहुल गांधी

    Wed Jul 28 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि हमारी आवाज़ (Voice) को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा एक सवाल है (We have a question) कि क्या केंद्र सरकार (Central government) ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं (Bought Pegasus or not)? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved