• img-fluid

    अमेरिका में बैठी इंस्टाग्राम की टीम ने मध्य प्रदेश में सुसाइड कर रही लड़की की बचाई जान

  • November 08, 2022

    भोपाल: सोशल मीडिया को कोई कितना भी भला-बुरा कहे लेकिन ये कभी भी कमाल भी कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका से इंस्टाग्राम की टीम ने भोपाल में बैठी एक लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया. लड़की ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने का वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो को इंस्टाग्राम ने देख लिया और फौरन मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस को सूचना दी. साइबर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को सुसाइड करने से रोक लिया.

    रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला सतना जिले के मैहर का है. यहां रहने वाली युवती किसी बात को लेकर परेशान थी. उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर दो अलग-अलग सुसाइड की कोशिश करने के वीडियो अपलोड किए. एक वीडियो में लड़की अपने हाथ की नस काटने की कोशिश करते हुए दिख रही है और दूसरे वीडियो में जहर की पुड़िया लिए हुए थी. ये वीडियो इंस्टाग्राम की टीम ने देख लिए. उसने फौरन मध्य प्रदेश की राज्य साइबर पुलिस हेड क्वार्टर से संपर्क किया. उन्होंने लड़की की इंस्टाग्राम आईडी बताई. इस पर साइबर पुलिस ने आईडी को ट्रेस किया और सतना पुलिस को फौरन मौके पर भेजा. पुलिस ने युवती की जान बचा ली.


    70 मिनट चला ऑपरेशन जिंदगी…
    राज्य साइबर पुलिस के एडिशनल एसपी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इंस्टाग्राम यूएस से हमें शाम 5:05 बजे ई-मेल से जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश में एक युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सुसाइड की कोशिश के कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. इस पर हमने तत्काल तकनीकी मदद से इंस्टाग्राम की आईडी ट्रेस की और लोकेशन का पता लगाया. पुलिस को सिर्फ मध्यप्रदेश में किसी लोकेशन पर युवती की होने की जानकारी मिली थी. साइबर पुलिस ने लगातार शाम 6:00 बजे तक एग्जिट लोकेशन ट्रेस कर ली. युवती सतना के मैहर की निकली. सतना पुलिस 15 मिनट के अंदर युवती के घर पहुंच गयी और युवती को खुदकुशी करने से बचा लिया.

    युवती सुरक्षित
    युवती पूरी तरह स्वस्थ्य है वह किसी बात को लेकर परेशान थी. सूत्रों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती परेशान चल रही थी. इसी में हताश होकर उसने यह कदम उठाया. इस तरह मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन जिंदगी चलाकर महज 70 मिनट में युवती को सुसाइड करने से रोक कर उसकी जान बचा ली.

    Share:

    Tab इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द आ रहा है WhatsApp का नया ऐप

    Tue Nov 8 , 2022
    नई दिल्ली: वॉट्सऐप लगातार मोबाइल ऐप में नए-नए फीचर पेश करता है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस सिर्फ मोबाइल के लिए ही नहीं, बल्कि वॉट्सऐप वेब के लिए भी ऐसे अपडेट देती है, जिससे चैटिंग को आसान बनाया जा सके. लेकिन यूज़र्स को हमेशा एक शिकायत रहती है कि टैब (tablet) के लिए डेडिकेटेड वॉट्सऐप ऐप क्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved