टेक्‍नोलॉजी

Instagram फिर से हुआ डाउन, देशभर में यूजर्स को आ रही है ये बड़ी समस्या

डेस्क। शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम भारत में एक बार फिर से डाउन हो गया है। अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और आपको ऐप एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है तो हो सकता है कि यह आउटेज की वजह से हो। इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर एक्स (X) पर यूजर्स लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं।

आउटेज की वजह से यह पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठीक से काम नहीं कर रहा है। एक्स पर रिपोर्ट करने वाले यूजर्स के मुताबिक वे ऐप पर ठीक से रील्स नहीं देख पा रहे हैं। आउटजे मॉनिटरिंग साइट डाउन डिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम डाउन को रिपोर्ट किया। इंस्टाग्राम आउटेज ग्राफ 6000 हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट के साथ रेड मार्क को क्रॉस कर गया है।


यूजर्स के मुताबिक ऐप पर रील्स प्ले नहीं हो रही है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बार बार आईडी लॉगिन करना पर भी कुछ नहीं चल रहा। सोशल मीडिया में इसको लेकर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है। बता दें कि इंस्टाग्राम डाउन को लेकर करीब 45 प्रतिशत लोगों ने ऐप के साथ समस्या की बात कही। करीब 44 प्रतिशत लोगों ने ऐप के फीड में दिक्कत बताई। करीब 11 प्रतिशत ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने ऐप लॉगिन की प्रॉब्लम बताई।

बता दें कि यह पहली बार ऐसा नहीं है कि इंस्टाग्राम में आउटेज की समस्या हो रही है। इस साल सबसे पहले मार्च के महीने में इंस्टाग्राम में आउटेज की समस्या आई थी। इसके ठीक एक महीने बाद मई के महीने में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन की खबरें आई थीं।

Share:

Next Post

हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने तीसरी बार चुनाव जीतने का किया दावा

Sat Jun 29 , 2024
नई दिल्ली। हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पंचकूला में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों […]