• img-fluid

    Instagram : अचानक डाउन हुआ इंस्टाग्राम, सेवाएं ठप होने से हजारों यूजर्स परेशान

  • May 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram रविवार को डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, रविवार की रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं. एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स की मानें तो उन्हें ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी. यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.


    1.8L यूजर्स को आई दिक्कत
    Downdetector.com के मुताबिक, इंस्टा रविवार को करीब 1745 ET (2145 GMT) से यूजर्स के लिए डाउन था. इस समस्या को एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है. Meta के प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. हालांकि कंपनी ने आउटेज पर अधिक विवरण का खुलासा किए बिना मेल पर जवाब दिया है.

    इससे पहले भी डाउन हुआ था इंस्टाग्राम
    इससे पहले 18 मई की सुबह भी कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया है. हालांकि भारत में ये डाउन नहीं हुआ था. 34 फीसदी यूजर्स को लॉग-इन कनेक्शन में इशू था. मई से पहले जनवरी में भी इंस्टा डाउन हुआ था.

    Share:

    जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकता है चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण, जरूरी परीक्षण पूर्ण

    Mon May 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन (ambitious lunar mission) के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization (ISRO)) जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह (launch in first or second week of July) में चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) का प्रक्षेपण कर सकता है। अंतरिक्ष यान से जुड़े सभी जरूरी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved