img-fluid

इंस्टाग्राम पर बच्‍चों का डाटा लीक करने का आरोप, 32 अरब से ज्‍यादा का जुर्माना

September 06, 2022

आयरलैंड । सोशल प्लेटफॉर्म (social platform) कोई भी लेकिन उस देश के कानून का पालन करना होता है नहीं तो फिर जुर्माना का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ हुआ है। आयरलैंड के रेगुलेटर्स (Ireland’s Regulators)  ने इंस्टाग्राम पर चिल्ड्रन प्राइवेसी (children privacy) को लेकर बड़ा फाइन लगाया है। चिल्ड्रन प्राइवेसी के नियमों के उल्लंघन को लेकर इंस्टाग्राम पर 32 अरब रुपये का जुर्माना लगाया है।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर बच्चों के डेटा की सुरक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद आयरलैंड के डेटा निजता नियामक ने इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर 32.7 अरब रुपये (405 मिलियन यूरो) का जुर्माना लगाया है। इंस्टाग्राम को टीनएजर्स के निजी डेटा से जुड़े यूरोपीय यूनियन के डेटा पॉलिसी (European Union Data Policy) के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद इसपर यह भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।



आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने सोमवार को ईमेल भेजकर बताया कि उसने पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 402 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया था। जुर्माना लगाए जाने के बाद इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि मामले की पूरा जांच के दौरान उसने पूरा सहयोग किया। हालांकि, मेटा ने कहा है कि वह इतने भारी जुर्माने से असहमत है और वह इसके खिलाफ अपील करेगी। आयरिश वॉचडॉग की जांच में मालूम हुआ कि इंस्टाग्राम ने 13 से 17 साल के बच्चों का पर्सनल डेटा पब्लिकली लीक किया, जिसमें उनके फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल थे।

Share:

पाकिस्तान आ रहे विमान से दो करोड़ का सोना भरा बैग चोरी

Tue Sep 6 , 2022
कराची। आपने घरों से सोना चोरी होने की घटनाएं तो सुनीं होगी, लेकिन हवाई जहाज से चोरी (plane theft)  जैसी खबरें बहुत कम ही सुनी होगी, जी हां किन्‍तु ऐसा हुआ है। दुबई से कराची जा रही फ्लाइट (Dubai to Karachi flight) में एक पाकिस्तानी जौहरी के केबिन बैगेज से दो करोड़ रुपये का सोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved