इंदौर। पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) में इंदौर जिले में पदस्थ (Posted in Indore District) रहे इंस्पेक्टर ने एक महिला पुलिसकर्मी (lady policeman) को अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। इसके बाद इंस्पेक्टर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले इंस्पेक्टर का नाम हाकम सिंह पंवार बताया जा रहा है, हाकम सिंह पवार इंदौर जिले के खुड़ैल सराफा गौतमपुरा सिमरोल तथा खरगोन और बड़वानी जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ रहे।
वर्तमान में पवार भोपाल में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी और पंवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आज भी कंट्रोल रूम पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आवेश में आकर हाकम सिंह पवार ने पहले महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली।महिला पुलिस पुलिस कर्मी को गोली कान के पास से छूते हुए निकली जिसमें वह घायल हुई उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पवार की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
साथ में दोनों ने चाय पी और फिर हुआ था विवाद
कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले को लेकर बताया कि इस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी के बीच प्रेम प्रसंग था। कंट्रोल रूम में स्थित इंडियन कॉफी हाउस में बैठकर दोनो चाय पीते पीते बातें कर रहे थे और उनमें विवाद शुरू हुआ विवाद करते-करते दोनों कार पार्किंग में पहुंचे और फिर पवार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर घटना को अंजाम दिया। कुछ पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि पवार को महिला पुलिसकर्मी कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी।उनसे कई बार उसने रुपए लिये। आज भी रुपयों को लेकर विवाद हुआ और पवार आवेश में आ गए। पंवार मूल रूप से उज्जैन जिले के रहने वाले हैं। महिला पुलिसकर्मी के बयान लिए जा रहे हैं जिसमें वह घटना को लेकर पुलिस को बता रही
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved