भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Bhopal. Madhya Pradesh Assembly Speaker Girish Gautam) ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर बांध एवं विद्युत गृह परियोजना का अवलोकन किया। इस अवसर पर एनएचडीसी (NHDC) के अधिकारियों ने गौतम का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री गौतम ने परियोजना से होने वाली सिंचाई एवं ऊर्जा उत्पादन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अपने निमाड़ अंचल के प्रवास के दौरान गौतम सपरिवार ने ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर भगवान श्री भोलेनाथ से प्रदेश की जनता की खुशहाली एवं कल्याण की कामना की। श्री गौतम ने इस दौरान ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिए कलेक्टर तथा एसडीएम को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री गौतम ने नर्मदा तट पर बने घाट पर चैन लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। श्री गौतम ने घाट की सीढि़यों में भी आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए।
इसके बाद श्री गौतम ने बड़वानी जिले के ठीकरी प्रस्थान किया। ठीकरी में स्थानीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल द्वारा श्री गौतम का स्वागत किया गया। श्री गौतम ठीकरी में मप्र भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री श्याम महाजन के निवास पर पहुंचे एवं सौजन्य भेंट की। श्री गौतम ठीकरी में मांगलिक भवन के उद्धाटन समारोह में भी शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved