• img-fluid

    नाला का किया निरीक्षण, चेम्बर एवं सफाई अधिकारियों को दिए निर्देश

  • December 13, 2022

    आष्टा। वार्ड 15 कृषि उपज मंडी के सामने स्थित नाला निर्माण जिसमें वहां के दुकान संचालकों द्वारा दुकान से निकलने वाला कचरा डाल देने के कारण जगह.जगह से चोक हो गया इस कारण बारिश का पानी एवं दुकानों से निकलने वाला पानी रोड़ पर भारी मात्रा में भर जाता था जिसके कारण राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। ज्ञात रहे कि कन्नौद रोड़ मार्ग नगर का मु य मार्ग है इस मार्ग पर विभिन्न शासकीय व अशासकीय कार्यालय के साथ ही कृषि उपज मंडी भी हैए जहां सैकड़ों की सं या में ग्रामीणजन एवं नगर के नागरिकों का आवागमन बना रहता है। नागरिकों की असुविधा को दूर करने के उद्देश्य से विधायक प्रतिनिधि द्वारा वार्ड पार्षद की उपस्थिति में निरीक्षण कर नगरपालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आधे अधूरे नाला निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए।



    विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर की मौजूदगी में नगरपालिका के स्वच्छता प्रभारी मनीष श्रीवास्तव एवं निर्माण शाखा लिपिक सुभाष सिसौदिया को साथ लेकर कृषि उपज मंडी स्थित नाले का निरीक्षण करने पहुंचेए जहां दोनों ही संबंधित अधिकारियों को नाले की साफ.सफाई के निर्देश दिएए वहीं नाला विभिन्न जगह से खुला हुआ है इसके तकनीकी लिपिक को अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा वहां उत्पन्न समस्याओं के बारे में जनकारी दी जिस पर से विधायक प्रतिनिधि मेवाड़ा द्वारा स त निर्देश दिए।

    Share:

    खाद के लिए दोराहा में परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

    Tue Dec 13 , 2022
    किसानों ने कहा-खाद नहीं मिली तो फसल खराब हो जाएगी सीहोर। श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम दोराहा में सोसाइटी में किसानों द्वारा खाद बांटने नहीं दिया गया। उनका कहना है कि अब हमें खाद पूरा दिया जाए क्योंकि फसल बोनी किए हुए एक से डेढ़ महीना हो चुका है अब खाद नहीं मिलेगा तो हमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved