• img-fluid

    जस्टिस श्रीमती सुनीता यादव पोर्टफोलियो द्वारा न्यायालय भवन का निरीक्षण

  • August 07, 2022

    • मैं आज ग्वालियर उच्च न्यायालय की जस्टिस श्रीमती सुनीता यादव

    सिरोंज। न्यायालय सिरोंज मैं आज ग्वालियर उच्च न्यायालय की जस्टिस श्रीमती सुनीता यादव पोर्टफोलियो द्वारा न्यायालय भवन का निरीक्षण किया गया न्यायालय में डीआर नवीन भवन का निरीक्षण किया गया इसके बाद न्यायालय परिसर में जस्टिस सुनीता यादव उच्च न्यायालय ग्वालियर तथा जिला न्यायाधीश आंचल कुमार पालीवाल सिरोंज अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र मेश्राम न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री अपूर्वा ताम्रकार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिलीप पाटिल अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज प्रवीण प्रजापति एवं अलका सिंह तहसीलदार सिरोंज द्वारा आम अमरूद जामन अशोक आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
    सिरोंज अभिभाषक संघ की ओर से सुश्री कुमारी वर्षा यादव एडवोकेट कुमारी विद्या अहिरवार एडवोकेट द्वारा ग्वालियर उच्च न्यायालय के पोर्टफोलियो न्यायाधीश सुश्री सुनीता यादव का पुष्प माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर मदन मोहन गुजराती कृष्ण गोपाल नगीना रामस्वरूप यादव अशोक शर्मा एडवोकेट राजकुमार शर्मा मुस्ताक गौरी सुरेंद्र दांगी प्र वेंद्र दांगी देवेंद्र शर्मा कपिल त्यागी एडवोकेट उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ सिरोंज लटेरी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र तारण सचिव मालम सिंह धाकड़ आदि उपस्थित थे।


    निराकरण का प्रयास करूंगी
    सिरोंज न्यायालय के निरीक्षण के लिए आए पोर्टफोलियो न्यायाधीश जस्टिस श्रीमती सुनीता यादव को अभिभाषक संघ लटेरी द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन में अभिभाषक संघ लटेरी की ओर से कहा गया कि लटेरी न्यायालय में लंबित पास्को एक्ट प्रकरण विदिशा न्यायालय में सुनवाई की जा रही है जिससे क्षेत्रीय विवाह शकों को एवं पत्रकारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में अभिभाषक संघ लटेरी की ओर से मांग की गई है कि शीघ्र ही पास्को एक्ट के मामले होना लटेरी न्यायालय में स्थानांतरण किए जावे इसके साथ ही व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 की स्थापना भी लटेरी में हुई थी परंतु यह पोस्ट आज दिनांक तक खाली है इसको भी शीघ्र भरा जावे सुश्री जस्टिस सुनीता यारा आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्या के निराकरण के लिए मैं प्रयास करूंगी

    Share:

    शरह के प्रथम नागरिक जगत बहादुर ने ली शपथ

    Sun Aug 7 , 2022
    पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ मुख्य रूप से रहे उपस्थित जबलपुर। नव निर्वाचित महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू और समस्त पार्षदगणों का आज रविवार को वेटनरी कालेज के मैदान मेें भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सुबह भोपाल से शहर आगमन हुआ। जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved