- केंद्र के पास अतिरिक्त निर्माणधीन भवन में रैम्प बनाने व लिफट लगाने,निर्माणाधीन कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
इंदौर (Indore)। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, संस्था प्रवेश की रूपाली जैन व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त सिंह द्वारा भिक्षुक पुनर्वास व प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए, वर्तमान में भिक्षुक के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यो का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान संस्था प्रवेश के प्रतिनिधि द्वारा भिक्षुक रेस्क्यु के लिये उपलब्ध वाहन एक वाहन के साथ ही एक ओर अन्य वाहन तथा सुरक्षा हेतु पुलिस बल की मांग करने पर आयुक्त द्वारा वाहन उपलब्ध कराने के संबंधित को निर्देश दिये गये तथा पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिये भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से चर्चा करने हेतू कहा गया।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा भिक्षुक पुनर्वास व प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे रूपये 2 करोड 35 लाख से अधिक की लागत से निर्माणधीन जी प्लस 2 का अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का भी अवलोन किया गया। साथ ही निर्माणधीन भवन में रैम्प बनाने व लिफट लगाने,निर्माणाधीन कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये।