img-fluid

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नगर पालिका चांचौड़ा-बीनागंज में किया गया निरीक्षण

May 09, 2023

गुना । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नगर पालिका चांचौड़ा-बीनागंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका चाचौड़ा-बीनागंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड के एफएसटीपी, एमआरएफ, सीएंडडी, पब्लिक टॉयलेट, जीव्हीपीका निरीक्षण किया गया, जिसमेंकाफी अनियमितताएं पाई गई, जिनमें सुधार के निर्देश दिये गये।निरीक्षण में एफएसटीपीमें फीकल स्लूज नही डाला गया तथा एमआरएफबंद पाया गया साथ ही गीले कचरे के प्रसंस्करण यूनिट बंद पायी गई, दिव्यांगो के लिए रैंप नही पायी गयी, इंसीनेटर मशीन एवं हैंड ड्रायर बंद पायी गयी, जिसके चलते संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।



स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
नपा गुना स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत जमीनी तैयारियों के भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण के संबंध मे ग्वालियर संभाग आयुक्त द्वारा नियुक्त जिले के नोडल अधिकारी दीपक पांडे सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ग्वालियर संभाग को नगर पालिका गुना अंतर्गत सर्वेक्षण की तैयारियो का जायजा लेने के लिए भेजा गया। दीपक पांडे द्वारा सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक क्षेत्रों,एमआरएफ,एफएसटीपी, विंडो कंपोस्टिग, वेस्ट टू वंडर पार्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा सर्वेक्षण की तैयारियो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष मति सविता अरविंद गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में निकाय स्वच्छता के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर बी0बी0 गुप्ता प्रभारी सीएमओ, नितिन चंदेल उपयंत्री, शकील खान, अमित आर्य एवं एचएमएसटीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

70 हजार रुपए के साथ 4 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

Tue May 9 , 2023
विदिशा में चल रहे जुए पर छापामार 70 हजार किये पुलिस ने जप्त विदिशा। विदिशा में इन दिनों पुलिस जुआ सट्टा और अवैध कारोबार से जुड़े लोगो के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने एक जुएं की फड़ पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved