नई दिल्ली। भारत में लोग पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Prices Of Petrol-Diesel) में लगी आग से परेशान हैं. कई राज्यों में इसकी कीमत सौ के पार हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पेट्रोल स्टेशन की तस्वीर सामने आई है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे यहां लाखों कीड़ों ने (Millions Insects Cover Petrol Station) कब्ज़ा जमा लिया है।
आज के समय में दुनिया के कई देशों के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है तेल की बड़ी कीमत (Price Of Petrol Diesel). कच्चे तेल की कीमत में आई उछाल के बाद कई देशों में तेल के दाम बढ़े हैं. हालांकि, कई देशों में पेट्रोल-डीजल के अलावा गैस से भी गाड़ी चलाई जाती है. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Petrol Pump Viral Video) हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक पेट्रोल पंप पर लाखों कीड़ों ने कब्ज़ा कर लिया है. वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, ये वीडियो मिशिगन का है. यहां एक पेट्रोल स्टेशन पर लाखों कीड़ों ने कब्ज़ा कर लिया है. हालत ऐसी है कि कोई यहां से गैस तक ले नहीं पा रहा है. स्टेशन में गैस, पेट्रोल सब मौजूद है. लेकिन कीड़े किसी को भी पास आने नहीं दे रहे. पूरे स्टेशन पर उनका कब्ज़ा है. अगर कोई स्टेशन पर पेट्रोल लेने जा रहा है तो कीड़े उनपर अटैक कर दे रहे हैं.
टिकटोक पर 4 जुलाई को इस पेट्रोल स्टेशन का वीडियो शेयर किया गया. इसमें देखा गया कि कैसे पूरे स्टेशन पर कीड़ों ने कब्ज़ा कर लिया है. वहां पैर रखने तक की जगह नहीं है. साथ ही एक शख्स अपने बच्चे के साथ जब वहां गया, तो कीड़ों ने अटैक कर दिया. बच्चे के हाथ-पैर पर कीड़े बैठे थे. पुरे स्टेशन पर कीड़े फैले नजर आ रहे हैं.
वीडियो देख कई लोगों ने इसपर कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि आज तक उसने इतने कीड़े कभी नहीं देखे. कैसे कोई यहां जा भी सकता है? अभी तक वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भारत में टिकटोक बैन है, ऐसे में इसकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. कई लोगों को इसकी फोटोज ही डरवानी लग रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved