रियाद। भारतीय नौसेना का युद्धपोत (Indian Navy Warship) आईएनएस कोच्चि (INS Kochi) सऊदी अरब (Saudi Arab) के साथ पहले नौसैनिक अभ्यास(naval exercises) में हिस्सा ले रहा है। इससे खाड़ी क्षेत्र में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों की झलक मिलती है। रियाद में भारतीय दूतावास के अनुसार, सोमवार को शुरू हुए ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ अभ्यास (Al-Mohad Al-Hindi 2021 exercise) में दो मित्र नौसेनाओं के बीच कई तटीय और समुद्र आधारित अभ्यास शामिल हैं।
दूतावास ने कहा, ‘जहाज का आगमन दोनों देशों के बीच पहले नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021′ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करता है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved