img-fluid

पूछताछ को बुलाया, फंदे से लटका मिला युवक का शव; पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

May 16, 2024

नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिसरख थानाक्षेत्र की चिपियाना बुजुर्ग चौकी में रेप के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर मामला दर्ज किया गया है.

मृतक युवक के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी और डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिस जगह युवक ने फांसी लगाई है उस घटनास्थल का फील्ड यूनिट ने निरिक्षण किया है. इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा एवं थाना प्रभारी बिसरख व चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की प्रारम्भिक जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.


पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिती के मुताबिक, मृतक युवक का नाम योगेश है, वह अलीगढ़ का रहने वाला था. वह चिपियान गांव के निकट एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसके साथ काम करने वाली एक सहकर्मी महिला ने योगेश पर रेप का आरोप लगाया था. महिला ने इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस अधीक्षक से की थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच के लिए लखनऊ से टीम नोएडा आई थी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह योगेश से पूछताछ के लिए उसे पुलिस चौकी पर बुलाया था. जांच के लिए योगेश को चौकी पर महिला कांस्टेबल की निगरानी में छोड़कर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे के दरवाजा बंद कर लिया. उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद चौकी पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में योगेश को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर मृतक युवक के परिजन पुलिस चौकी पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है.

Share:

टीम इंडिया ने 2 वॉर्मअप मैच खेलने का ऑफर ठुकराया, ये है वजह

Thu May 16 , 2024
नई दिल्ली: 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने सभी तैयारियां कर ली है. हर बार की तरह ग्रुप स्टेज के मुकाबले शुरू होने से पहले सभी टीमें दो वॉर्म अप मैच खेलेंगी. लेकिन पहली बार ऐसा होगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved