• img-fluid

    मासूम नव्या की मौत पड़ सकती है नेताओं पर भारी, रैली निकाली

  • July 08, 2023

    • नेताविहीन एक बड़े जनआंदोलन की तैयारी

    नागदा। पिछले दिनों कथित तौर पर डॉक्टर की लापरवाही और गलत उपचार के चलते नव्या रघुवंशी की हालत और बिगड़ गई जिसका आठ दिनों तक उज्जैन में उपचार चला परंतु बचाया नहीं जा सका। इस बीच सोशल मीडिया पर नव्या के उपचार के लिए और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुहिम भी चलाई गई। इस मामले में दोनों ही प्रमुख राष्ट्रीय दलों के नेताओं की चुप्पी आश्चर्यजनक मानी जा रही है। छोटे-छोटे मामलों में सरकारी उपचार और अन्य सहयोग दिलवाने वाले नेताओं ने इस मामले से दूरी बनाई रखी। अब जबकि नव्या के दु:खद निधन के बाद लोगों का आक्रोश एक आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है जो आने वाले आम चुनाव में इन नेताओं पर भारी पड़ सकता है। दोनों ही प्रमुख पार्टी द्वारा न तो मामले में हस्तक्षेप किया न ही निष्पक्ष जाँच की पहल की।



    पिता ने की एसडीएम से शिकायत
    शुक्रवार को मासूम नव्या के पिता नरेंद्र रघुवंशी ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के समक्ष पहुँचकर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाकर लिखित शिकायती आवेदन सौंपा। एसडीएम ने बीएमओ के माध्यम से निष्पक्ष जांच का भरोसा पीडि़त को दिया।

    मौन रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
    आज शहर के विभिन्न जागरूक नागरिकों और संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने दोपहर स्टेशन चौराहे से नागदा मण्डी थाने तक मौन रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूरे मामले की जाँच और डॉक्टर एस.आर. चावला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी अपूरणीय क्षति ना हो।

    Share:

    कांग्रेस सरकार आने पर सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा : कमलनाथ

    Sat Jul 8 , 2023
    वरिष्ठ नेता प्रतापसिंह गुर सहित समाज के वरिष्ठजन मिले श्री कमलनाथ से एवं स्वागत किया महिदपुर रोड। सिख समाज जनसेवा के प्रति समर्पण भाव रखने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपने त्यौहारों जैसे बैशाखी, लौहड़ी, सिख गुरू साहेबान के गुरूपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और बड़ी उत्सुकता के साथ बिना भेद-भाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved