तीन घंटे की मशक्कत के बाद मां-बाप मिले, पुलिस ने सौंपा
इंदौर। पाकिस्तान से इंदौर (Pakistan to Indore) आए मामा को रेलवे स्टेशन (railway station) छोडऩे मां-बाप के साथ गई एक छह साल की बच्ची हड़बड़ाहट में स्टेशन पर भटक गई और मां-बाप ट्रेन जाने के बाद घर चले गए। करीब तीन घंटे तक बच्ची स्टेशन पर भटकती रही। बाद में पुलिस जवानों ने उसके मां-बाप की खोजबीन की और उनके मिलने पर बच्ची को उनके हवाले कर दिया।
रेलवे थाना प्रभारी संजय शुक्ला (Railway station in-charge Sanjay Shukla) ने बताया कि छह वर्षीय बालिका लक्ष्मी पिता विनोद चितलानी निवासी पाश्र्वनाथ कॉलोनी सेक्टर ए रेलवे स्टेशन पर अपने माता-पिता के साथ पहुंची थी। वो पाकिस्तान से आए अपने मामा को छोडऩे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर अमृतसर एक्सप्रेस के पास खड़ी थी। इसी दौरान उसके मामा और अन्य लोग ट्रेन में बैठ गए और गाड़ी रवाना हो गई। उसी दौरान हड़बड़ाहट में बच्ची को परिवारवाले वहीं छोड़ गए। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर बच्ची पुलिस जवान को रोती मिली। उसके परिवार वालों के बारे में काफी पता लगाया गया। इसी बीच सिंधी समाज के एक ग्रुप के माध्यम से उसका फोटो वायरल किया गया और कुछ ही घंटों में उसके पिता का पता लग गया, जो 6 माह पूर्व ही पाकिस्तान से आकर इंदौर में रहने लगे हैं। खबर मिलने के बाद उसकी मां प्रीति और पिता विनोद रेलवे थाने पहुंचे थे, जहां उन्हें बच्ची को सौंप दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved