उज्जैन। शहर में चायना डोर का इस्तेमाल पतंगबाजों द्वारा किया जा रहा है और चोरी छिपे अभी शातिर दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। कल मिल्कीपुरा में स्कूल से लौट रही 5 साल की मासूम बालिका की गर्दन चायना की डोर से कट गई। उसके पालक ने तत्काल मांझा हटा दिया नहीं तो बालिका की जान जा सकती थी। पिछले साल जीरो पॉइंट ब्रिज पर चायना का मांझा गले में फँसने से स्कूटी सवार युवती की जान चली गई थी और इसके बाद से प्रशासन इस पर सख्ती दिखा रहा है लेकिन प्रशासन की सख्ती एकदम नाकाफी साबित हो रही है, क्योंकि प्रतिबंध लगने के बाद जिस तरह की कार्रवाई चायना की डोर पर पुलिस प्रशासन को दिखाई जाना चाहिए, वह नहीं दिखाई जा रही है। चालाक पतंग व्यापारी चायनिज मांझा अपनी दुकान और घर पर नहीं रखते हुए अन्य स्थानों पर छिपाए बैठे हैं और ग्राहकों के मांगने पर उन्हें चोरी-छिपे उपलब्ध करा रहे हैं और इसकी भनक पुलिस को भी है लेकिन पुलिस सख्ती दिखाने के लिए तैयार नहीं। केवल दिखावे की कार्रवाई कर इक्का-दुक्का स्थानों पर कार्रवाई कर चायना डोर पकड़ी जा रही है। इसके उलट शहर में लोगों ने चायना की डोर खरीदकर पतंगबाजी शुरू कर दी है और इसका प्रमाण कल देखने को मिल गया। कल दोपहर में निजातपुरा स्थित संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाली 5 वर्षीय बालिका साहिबा पिता मोहम्मद गुलशेर निवासी मिल्कीपुरा अपने पिता के साथ बाईक से घर लौट रही थी। इस दौरान ही चायना की डोर उसके गले में आ फँसी। बालिका की आवाज सुनकर उसके पिता ने तत्काल वाहन रोक लिया जिस वजह से उसकी गर्दन पर मामूली घाव हुआ, यदि वाहन नहीं रोका जाता तो बालिका की जान जा सकती थी। पुलिस को जिस क्षेत्र में चायना की डोर से हादसा होता है, वहां के पूरे इलाके की सर्चिंग कर पतंगबाज को गिरफ्तार करना चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में कोई गंभीर घटना हो सकती है। पुलिस माँझा जरुर जब्त कर रही है लेकिन यह मात्र दिखावे की कार्रवाई लग रही है।
चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों के मकान भी तोड़े जाएँ
जिस प्रकार की पुलिस चायना डोर बेचने वालों के घरों को तोड़ रही है, उसी तरह चायना डोर से पतंगबाजी करते पकड़ाने वाले व्यक्ति के घर पर भी बुलडोजर चलाया जाए जिससे लोग इस घातक मांंझे को खरीदने से बचेंगे। अभी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो लोग जानबूझकर इस तरह की डोर को खरीद रहे हैं।
कानीपुरा रोड पर युवक के कब्जे से चायना की डोर पकड़ी
कल शाम को चिमनगंज मंडी पुलिस ने कानीपुरा रोड से बाईक सवार युवक को पकड़ा जिसके पास से दो गट्टे चायनिज मांझे के जब्त हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अंतरिक्ष पिता सुभाष गुप्ता निवासी इंदिरा नगर है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कानीपुरा रोड की पद्मा एवेन्यू कॉलोनी से उक्त मांझा लेकर आया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी किस व्यक्ति से मांझा खरीदकर लाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved