भोपाल। गुनगा थाने के ग्राम रतुआ में एक बंद पड़े क्रेशर में बनी पानी की टंकी में गिरने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई। दो दिन बाद लाश जब पानी के ऊपर आई, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं टीला थाने के निमार्णाधीन भवन से गिरे मजदूर की मौत हो गई है।
प्रशिक्षु डीएसपी व गुनगा थाना प्रभारी सोनम झरवड़े ने बताया कि सुखराम आदिवासी मूलत: बाहर का रहने वाला है। वह कुछ सालों से रतुआ गांव में एक बंद पड़े क्रेशर के पान झुग्गी बनाकर रहता है। वह कभी क्रेशर तो कभी खेतों में मजदूरी करता है। उसके दो बच्चे थे। बड़ा बेटा 8 साल का दानू आदिवासी सोमवार को शौच करने के लिए झुग्गी से निकला फि र वापस नहीं आया। देर शाम के बाद परिजनों ने आसपास तलाशा करने के बाद परिचितों और आसपास रहने वाले रिश्तेदारों के यहां तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह उसकी लाश झुग्गी के पास बंद पड़े क्रेशर में बनी टंकी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने मासूम के गुमने के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी थी। मासूम का आज परिजनों के सामने हमीदिया में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पािजनों ने बताया कि वह शौच करने को बालेकर निकला था। आशंका है कि वह शौच के लिए बंद क्रेशर के पास गया होगा, जहां वह जमीन खोदकर बनाई गई टंकी में डूब गया होगा। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने सभी बंद पड़ी क्रेशर खदानों में क्रेशर संचालकों को बाउंड्री कराने के निर्देश बीते वर्ष ही दिए थे, लेकिन अभी भी काफ ी संख्या में बंद क्रेशर खदारों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाए हैं।
पैर फिसलने से गिरा हो गई मौत
टीलाजमालपुरा थाने की निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूर की कल दोपहर गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी शिवकुमार मोगरे पिता जय मोगरे (39) मजदूरी करता था। वह कई दिनों से टीला थाने की बन रही इमारत में मजदूरी कर रहा था। कल दोपहर वह करीब 20 फ ीट ऊपर काम कर रहा था, इसी बीच उसका पैर फि सला और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल शिवकुमार की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई। इधर कोकता नंबर-1 में रहने वाले 25 वर्षीय दीपक साहू पिता राजेश साहू ने कल शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आज उसका पोस्टमार्टम करा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved