img-fluid

मासूम की मौत: मकान मालिक और ठेकेदार पर एफआईआर

September 21, 2020

भोपाल। रातीबड़ इलाके में एक निर्माणधीन मकान में करंट लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार पर केस दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक निविदिया पुत्री संदीप शाक्य (3) रातीबड़ में रहती थी। फ रवरी माह में मासूम की मां मजदूरी करने के लिए अरविंद मारण के मकान में गई थी। उसे ठेकेदार नसीम खान ने मजदूरी करने के लिए बुलाया था। अपनी मां के साथ उसकी तीन साल की बच्ची भी पहुंच गई थी। एक दिन मासूम खेलते-खेलते छत पर पहुंच गई और उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सात महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार को लापरवाही बरतने का आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

रेलवे ट्रेक किनारे मिला युवक का शव

Mon Sep 21 , 2020
न ट्रेन से कटी बॉडी न हैं कोई उपरी चोटों के निशान भोपाल। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने रविवार सुबह रेलवे फाटक के पास एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक न तो ट्रेन से टकराया है और न ही उसके शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved