img-fluid

मासूम बेटी ने खोला इन्दौर के शराब माफिया पिता का राज, फिर आया पकड़ में

July 31, 2021

इंदौर। खातीवाला टैंक (Khatiwala Tank) में एक फ्लैट (Flat) के अंदर अवैध शराब ( Illegal Liquor)  के मामले में जब आबकारी की टीम (Team)दबिश देने गई तो उसने खुद को बचाने के लिए कहा कि यह फ्लैट उसका नहीं है, यहां उसके बच्चे कोचिंग (Coaching) पढऩे आते हैं, उन्हें लेने आया था। लेकिन आबकारी अधिकारी (Excise Officer)  शालिनी सिंह (Shalini Singh) ने जब उसकी मामूम बच्ची से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि पापा झूठ बोल रहे हैं। फ्लैट में जांच की तो भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। यही अवैध शराब ( Illegal Liquor) लोगों की जान ले रही है।



हेमंत शर्मा ( Hemant Sharma)  निवासी खातीवाला टैंक (Khatiwala Tank)  पिछले कई दिनों से शराब (Liquor) बेचने के मामले में लिप्त था। वह मोटक्का, खंडवा और देवास से अवैध शराब सुबह-सुबह किराए से लिए बंगले में उतारता और फिर फ्लैट में शिफ्ट कर होम डिलीवरी करवाता था। आबकारी की टीम ने कई बार उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते वह हर बार बच निकलता था। हेमंत को पकडऩे में उपनिरीक्षक बीडी अहिरवार, राजेश तिवारी, सुरेश चौंगड़, सतेश और मुकेश का योगदान रहा। उधर बीते दिनों खंडवा रोड़ पर जो शराब पकड़ाई थी उसमें मूसाखेड़ी के भाजपा नेता राकेश मोहन की भूमिका नहीं मिली। किसी ने आबकारी को गलत जानकारी दी थी।

Share:

जादुई शक्तियों से होगा जिंदा, इस आस में महीनों घर में रखा बेटे का शव

Sat Jul 31 , 2021
मां ने भी किया सुसाइड चंबा। हिमाचल (Himachal) के चंबा (Chamba) में एक महिला (Woman) ने अपने 20 साल के बेटे की मौत के बाद कथित तौर पर उसके शव (Dead body) को महीनों तक अपने पास रखा। महिला को विश्वास था कि दिव्य शक्तियां (Divine Powers) उसके मृत बेटे को जीवित कर देंगी। घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved