उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंगूर खाने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र महज 16 महीने थी, उसके गले में श्वास नली में अंगूर फंस गया था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. बच्चे की मां ने बताया कि अंगूर खाने के बाद बच्चा ठसके लेते हुए अचेत हो गया. उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चा अपनी मां के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से उज्जैन आया था. पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गांव की रहने वाली हाफीजा 3 1 जनवरी को अभिनंदर परिसर स्थित मेले में सामान बेचने आई थी. महिला के साथ उसका 16 महीने का बेटा बाबू उर्फ अहद भी था. शुक्रवार को शाम को मां मेले में बैग बेच रही थी. उसने ठेले से अंगूर खरीदकर बच्चे के पास में रखे थे. तभी खेलते-खेलते बच्चे अहद ने एक बड़ा अंगूर लिया और उसके गटक लिया. अंगूर निगलते ही वह ठसके लेने लग गया और वहीं अचेत हो गया.
बच्चे के अचेत होते ही आसपास के दुकानदारों की मदद से मां अपने बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंची यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. डॉक्टर का कहना है कि गले में अंगूर फंसने की आशंका जताई जा रही है. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
करीब 4 महीने पहले ऐसा ही मामला रतलाम से सामने आया था, जहां ककड़ी खाने के बाद परिवार के 5 लोग बीमार हो गए थे. इनमें एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने बताया था कि ककड़ी खाने के बाद सभी को फूड पॉइजनिंग हुई थी, लेकिन सही इलाज में लंबा गैप होने के कारण तबीयत और बिगड़ गई थी. जिसके कारण 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved